Vaccination has started in India in the midst of the Corona virus epidemic. Compared to the first day, where the pace of vaccination had slowed down on the second day, now in four days this campaign has started gaining momentum, the Health Ministry said on Wednesday that so far 7 lakh 86 thousand 842 health workers have been vaccinated. .
कोरोना वायरस महामारी से जंग के बीच भारत में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. पहले दिन के मुकाबले जहां दूसरे दिन टीकाकरण को लेकर रफ्तार सुस्त पड़ी थी वहीं अब चार दिन में इस अभियान ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अब तक 7 लाख 86 हजार 842 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया है.
#CoronaVaccination #VaccinationIndia #oneindiahindi